Categories
Love - Romantic SMS [Love - Romantic SMS]
वो जख्म भी देता था और #मरहम भी लगाता था...
मेरा जो कातिल था वो खुद को मेरा #अपना बताता था...
.
वो रूला कर भी बेहद #खुशियाँं दे जाता था...
आंसु दे कर हसाने का हुनर उसे #बाखुबी आता था...
.
कत्ल करने का तरीका भी बड़ा #अजीब था उसका...
वो हर वार के बाद मुझे #तड़पता देख खुद आँंसु भी बहाता था...
.
जलता था वो रोज़ ना जाने कौन सी #लपटों मे...
वो दे कर बेहीसाब रोशनी #आंखों के आगे अंधेरा भी कर जाता था...
.
वो #ज़ख्म भी देता था मरहम भी लगाता था.....!!!
वो करता है नज़र अन्दाज तो बुरा मत मान,
ए दिल....!
°
टूटकर चाहने वालो को रुलाना रिवाज है मुहब्बत का.
यूँ ही उदास है दिल बेक़रार थोड़ी है
मुझे किसी का कोई इंतज़ार थोड़ी है
नज़र मिला के भी तुम से गिला करूँ कैसे
तुम्हारे दिल पे मेरा इख़्तियार थोड़ी है
मुझे भी नींद न आए उसे भी चैन न हो
हमारे बीच भला इतना प्यार थोड़ी है
खिज़ा ही ढूंढती रहती है दर-ब-दर मुझको
मेरी तलाश में पागल बहार थोड़ी है
न जाने कौन यहाँ साँप बन के डस जाए
यहाँ किसी का कोई एतबार थोड़ी है|
Tere Ishq Ne Janam Pagal Muje
Banaya Hai
Tujhe Dekha To Yu Laga Zameen
Pe Chand Utar Aaya Hai..!
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो;
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है;
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।