Categories
Festival SMS [ Holi And Dhuleti SMS]
रंग लगाते हुए लड़कियां
ऐसे चिल्लाती हैं
मानो इनका फेवरेट हीरो
अब विलन बनकर इनको रंग लगाने आ गया हो|:D:D
#होली है
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये होली!:D:D
#Happy Holi#
पड़ोसन के साथ होली खेलते वक़्त
थोड़ी सावधानी बरते।।
वर्ना
आपकी बीवी बिना गुलाल के
आपका गाल लाल कर सकती हे|:D:D
जन हित में जारी
होली आने वाली है
कृपया सलाह ना दें
पानी बचाना है तो साल के 364 दिन बचाएं
बदलना है तो अपना व्यवहार बदलें
त्यौहार नहीं....:D:D
रंग का रंग हज़ारों से अलग होता है
यह इशारा कभी यारों से अलग होता है
यों तो रहती है हरेक फूल की रंगत में बहार
फूल का रंग बहारों से अलग होता है
दिल हरेक चाँद-सी सूरत पे मचलता है मगर
कोई इन चाँद-सितारों से अलग होता है
है धुआँ आज नदी पर जलाके नाव अपनी
दिलजला कौन किनारों से अलग होता है!
वे न देखें तुझे यह बात है कुछ और, गुलाब
वरना यह रंग हज़ारों से अलग होता है|:D:D
Happy Holi.